ओडिशा (Odisha) मोटर वाहन विभाग के एक सहायक उप-निरीक्षक को 2.24 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शनिवार को सतर्कता अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. सतर्कता निदेशालय ने यह जानकारी दी. झारसुगुड़ा में मोटर वाहन विभाग के एएसआई (ASI) हरेकृष्ण नायक के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को छह स्थानों पर तलाशी ली गई थी. निदेशालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारी की चल-अचल संपत्ति में तीन दो मंजिला इमारतें, पांच भूखंड और 4.46 लाख रुपये नकदी शामिल है.
गजब! ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले गांववालों ने सरपंच उम्मीदवारों से दिलवाया एंट्रेस एग्जाम
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नायक के पास 2.24 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 440 प्रतिशत अधिक है.
Odisha Play schools Reopen: ओडिशा में 14 फरवरी से खुलने जा रहे हैं किंडरगार्टन और प्ले स्कूल
नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं