Odisha Govt Job Age Relaxation: ओडिशा सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ा दिया है. ओडिशा कैबिनेट की हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) की ओर से की गई थी और इस दौरान राज्य में सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल से बढ़ाकर 38 साल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई. सीएमओ ओडिशा की ओर से मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- Govt Jobs in Gujarat 2022: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने निकाली हैं 373 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
सीएमओ ओडिशा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि ओडिशा कैबिनेट की अध्यक्षता सीएम नवीन पटनायक ने की. 2021, 2022 और 2023 में भर्ती के लिए सरकारी सेवाओं में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा को 38 वर्ष तक बढ़ाने के प्रस्ताव मंजूरी किया गया है. एससी-एसटी और एसईबीसी कैंडिटे्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 साल (38+5), महिलाओं के लिए 43 साल (38+5), सामान्य PwD कैंडिडेट्स के लिए 48 साल (38+10) और एससी/एसटी/एसईबीसी PwD कैंडिटे्स के लिए 53 साल (38+10+5) कर दी गई है.
#Odisha Cabinet headed by CM @Naveen_Odisha has approved a proposal to raise upper age limit to 38 yrs for entry into Govt services for recruitment in 2021, 2022 & 2023. Age limit raised to 43 for SC/ST/SEBC & women aspirants, 48 for Gen PwD & 53 for SC/ST/SEBC PwD. pic.twitter.com/mKF3ZMUSSq
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) January 11, 2022
सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले से राज्य के लोग काफी खुश हैं और अब अधिक आयु के लोग भी राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. हालांकि सरकार की ओर से ये फैसला केवल तीन सालों के लिए लिया गया है. सरकार ने केवल कैलेंडर वर्ष यानी 2021, 2022 और 2023 के दौरान जारी होने वाली परीक्षा के लिए ही ये ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं