
अशोक पटनायक और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अशोक पटनायक गुजरात कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
नैटग्रिड खुफिया जानकारी जुटाने के लिए बनाया जा रहा एक डाटा बैंक है
यह डाटा उपलब्ध करने वाले संगठनों और उसका इस्तेमाल करने वालों को जोड़ेगा
अशोक पटनायक गुजरात कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन दिनों वह खुफिया ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक़ इस पद के तहत पटनायक पर अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था के गठन के सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। नैटग्रिड के सीईओ का पद पिछले कई महीनों से रिक्त था।
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैटग्रिड के काम करने के ढंग पर एक बैठक की थी। वैसे नैटग्रिड अभी शुरुआती अवस्था में ही है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक नैटग्रिड डाटा उपलब्ध करने वाले संगठनों और उसका इस्तेमाल करने वालों को जोड़ेगा। इसके अलावा यह कानूनी ढांचा तैयार करेगा, जिसके जरिये पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को सूचना मुहैया हो सकेगी।
पहले चरण में उपयोग करने वाली 10 एजेंसियां और 21 सेवा प्रदाता इससे जुड़ेंगे। बाद के चरणों में 950 अतिरिक्त संगठन जोड़े जाएंगे और आने वाले वर्षों में अन्य 1,000 संगठन इसमें शामिल होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं