विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

NRC लिस्ट को लेकर ओवैसी ने अमित शाह से पूछा सवाल, क्या अब भी अपने बयान पर कायम

असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह से पूछा, 'मैं उनसे जानना चाहता हूं... क्या वह अब भी अपनी टिप्पणी पर कायम हैं कि 40 लाख घुसपैठिये हैं.' 

NRC लिस्ट को लेकर ओवैसी ने अमित शाह से पूछा सवाल, क्या अब भी अपने बयान पर कायम
NRC पर शाह के मिथक का भांडाफोड़ हुआ : ओवैसी
हैदराबाद:

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस 'मिथक' का भांडाफोड़ हो गया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि असम में 40 लाख अवैध प्रवासी रहते हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'सबसे पहले गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए. क्योंकि अमित शाह ने भाषण में दावा किया था कि असम में 40 लाख 'घुसपैठिये' हैं.' उन्होंने पूछा, 'मैं उनसे जानना चाहता हूं... क्या वह अब भी अपनी टिप्पणी पर कायम हैं कि 40 लाख घुसपैठिये हैं.' 

ममता बनर्जी ने NRC की फाइनल लिस्ट को बताया 'एक विफलता', ट्वीट कर कही ये बात

उन्होंने दावा किया कि दिवंगत केंद्रीय गृह मंत्री इंद्रजीत गुप्ता ने 1997 में यह संख्या 40 लाख बताई थी जबकि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था कि अवैध प्रवासियों की संख्या 50 लाख है. उन्होंने कहा, 'अब अवैध प्रवासियों की मिथक का भांडाफोड़ हो गया है. इसलिए आप दिखिए कि भाजपा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बारे में शिकायत कर रही है.' 

बीजेपी की असम इकाई को नहीं है NRC की लिस्ट पर भरोसा, कहा- हम बहुत नाखुश

ओवैसी ने कहा कि उन्होंने असम में कई लोगों से बात की थी जिन्होंने बताया कि बच्चों का नाम सूची में नहीं है जबकि उनके अभिभावकों के नाम सूची में शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'अगर विदेशी न्यायाधिकरण सही तरीके से काम करता है तो यह संख्या और कम होगी। बहरहाल, 19 लाख ज्यादा संख्या है.'

Video: NRC फाइनल लिस्ट में नाम न होने से 19 लाख लोग परेशान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
NRC लिस्ट को लेकर ओवैसी ने अमित शाह से पूछा सवाल, क्या अब भी अपने बयान पर कायम
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com