
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 'सम विषम' योजना पर उनका सहयोग मांगा। केजरीवाल ने कहा कि इस संबंध में पीएम के द्वारा निर्देश या एक सार्वजनिक अपील का 'बड़ा असर' होगा।
केजरीवाल ने पत्र में प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि वह और उनके सहयोगी 1 से 15 जनवरी तक इस योजना के लागू होने के दौरान कार्यालय जाने के लिए कारपूलिंग करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वे केंद्रीय मंत्रियों तथा सचिवों से भी ऐसा करने का आग्रह करें।
केजरीवाल ने कहा कि 'आप' सरकार को दिल्ली के वायु प्रदूषण को ठीक करने के लिए अप्रत्याशित एवं अनचाहा फैसला' करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, इसके लागू होने पर लोगों को निश्चित रूप से कुछ दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी... हम सभी इस समस्या के लिए जवाबदेह हैं और हम मिलकर ही समाधान निकाल सकते हैं।
उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार इस संबंध में कई कदम उठा रही है और परीक्षण के आधार पर सम-विषम योजना लागू करने का फैसला किया गया है। खाका तैयार किया जा रहा है, लेकिन यह पहले ही फैसला किया गया है कि ऑटो, कैब, सार्वजनिक वाहन, एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर परीक्षण सफल रहता है, तो हम भविष्य में इसे दोहरा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं आपसे इस पत्र के जरिये आपके मंत्रियों और सचिवों को इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह करना चाहता हूं। यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा संदेश देगा और हमारे प्रयास को मदद मिलेगी। मुझे विश्वास है कि अगर आपकी तरफ से इन नियमों का पालन करने का निर्देश या अपील होती है तो इसका व्यापक असर होगा।
केजरीवाल ने पत्र में प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि वह और उनके सहयोगी 1 से 15 जनवरी तक इस योजना के लागू होने के दौरान कार्यालय जाने के लिए कारपूलिंग करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वे केंद्रीय मंत्रियों तथा सचिवों से भी ऐसा करने का आग्रह करें।
केजरीवाल ने कहा कि 'आप' सरकार को दिल्ली के वायु प्रदूषण को ठीक करने के लिए अप्रत्याशित एवं अनचाहा फैसला' करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, इसके लागू होने पर लोगों को निश्चित रूप से कुछ दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी... हम सभी इस समस्या के लिए जवाबदेह हैं और हम मिलकर ही समाधान निकाल सकते हैं।
उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार इस संबंध में कई कदम उठा रही है और परीक्षण के आधार पर सम-विषम योजना लागू करने का फैसला किया गया है। खाका तैयार किया जा रहा है, लेकिन यह पहले ही फैसला किया गया है कि ऑटो, कैब, सार्वजनिक वाहन, एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर परीक्षण सफल रहता है, तो हम भविष्य में इसे दोहरा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं आपसे इस पत्र के जरिये आपके मंत्रियों और सचिवों को इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह करना चाहता हूं। यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा संदेश देगा और हमारे प्रयास को मदद मिलेगी। मुझे विश्वास है कि अगर आपकी तरफ से इन नियमों का पालन करने का निर्देश या अपील होती है तो इसका व्यापक असर होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, सम-विषम नियम, ऑड ईवन फॉर्मूला, कारों पर प्रतिबंध, नरेंद्र मोदी, Arvind Kejriwal, Odd Even Formula, Narendra Modi