विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

अरविंद केजरीवाल ने किया दावा, 'भ्रष्टाचार समाप्त करने की दवाई केवल हमारे पास'

अरविंद केजरीवाल ने किया दावा, 'भ्रष्टाचार समाप्त करने की दवाई केवल हमारे पास'
जालंधर: पंजाब में मृतप्राय उद्योग-धंधों को बहुत ऊंचाई तक ले जाने का आश्वासन देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जालंधर में कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और इसे 'पूरी तरह खत्म करने की दवाई' केवल हमारे पास है और इसे 'हम ही समाप्त' कर सकते हैं।

पंजाब दौरे के दौरान जालंधर पहुंचे केजरीवाल ने उद्योगपतियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं पिछले चार दिन से पंजाब में हूं। जहां कहीं भी गया हूं, भ्रष्टाचार की सूचना मिली है। मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और सरकारी भ्रष्टाचार ने प्रदेश को पिछड़ा बना दिया है।'

केजरीवाल ने कहा, 'भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने की दवाई केवल हमारे पास है। पंजाब से भ्रष्टाचार को केवल हम ही मिटा सकते हैं। दिल्ली इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। हमने 49 दिन की सरकार में ही भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया था और यही वजह है कि वहां की जनता ने हमें पूरा सहयोग दिया और 69 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई।'

उन्होंने कहा, 'उद्योग-धंधों में अग्रणी रहने वाला पंजाब आज पिछड़ गया है। उद्योग-धंधे यहां से दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हमारी सरकार बनने पर उद्योग-धंधों से संबंधित कोई भी नीति बनेगी, तो आप सबकी मंजूरी के बाद ही बनेगी।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, पंजाब, जालंधर, अकाली दल, कांग्रेस, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Jalandhar, Punjab