विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

अरविंद केजरीवाल फर्जीवाड़े की राजनीति कर रहे हैं : हरसिमरत कौर

अरविंद केजरीवाल फर्जीवाड़े की राजनीति कर रहे हैं : हरसिमरत कौर
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह 'पश्चाताप की नहीं बल्कि फर्जीवाड़े की राजनीति' कर रहे हैं। घोषणापत्र विवाद के बाद केजरीवाल के स्वर्ण मंदिर में भूलबख्शी के नाते बर्तन धोने के बाद केंद्रीय मंत्री का यह बयान आया है।

आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू के साथ स्वर्ण मंदिर की तस्वीर छपने को लेकर इसकी काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद माफीनामे के लिए केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में बर्तन मांजे।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने संसद के बाहर कहा, 'लेकिन पंजाब के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। दिल्ली के लोगों को भी महसूस हो रहा है कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं।'

केजरीवाल के शासन को 'विफल' बताते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली में वह पूरी तरह विफल रहे हैं। मैंने किसी राज्य के मुख्यमंत्री को अपने राज्य में लोगों की सेवा करने के बजाए दूसरे राज्य में सरकार बनाने के लिए वहां जाते हुए नहीं देखा है।'

यह पूछने पर कि क्या पंजाब में केजरीवाल की उपस्थिति से शिअद घबराया हुआ है तो उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है। केजरीवाल शिअद के समर्थन आधार में सेंध नहीं लगा पाएंगे। जो व्यक्ति पंजाब की संस्कृति, पंजाब की भाषा को नहीं जानता है उसका बुरी तरह खात्मा हो जाएगा.. वह नहीं जानते कि पंजाब के लोगों का सम्मान कैसे किया जाता है। वह दिल्ली में फर्जीवाड़े की राजनीति कर रहे हैं।'

यह पूछने पर कि क्या पंजाब में केजरीवाल की उपस्थिति शिअद-बीजेपी गठबंधन के लिए चुनौती है, उन्होंने कहा, 'गठबंधन को आप और कांग्रेस के कारण विधानसभा चुनावों में तीसरी बार जीत मिलेगी।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरसिमरत कौर, अरविंद केजरीवाल, स्वर्ण मंदिर, गोल्डन टेंपल, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, Arvind Kejriwal, Politics, Harsimrat Kaur, Golden Temple, AAP, SAD, पंजाब, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com