
हरियाणा के सोनीपत में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शुक्रवार को एक शख्स का शव मिलने के मामले में गिरफ्तारी जल्द ही हो सकती है. इस शख्स की कलाई और पैर कटे हुए थे. हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संदीप खिरवर ने कहा, 'हमने Indian Penal Code की धारा 302/34 (भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत हत्या के आरोप) के तहत मामला दर्ज किया है. फोरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया है. पोस्टमार्टम चल रहा है. हमारे पास इस मामले में कुछ संदिग्धों के नाम हैं और मामले में जल्द ही आगे बढ़ेंगे. '
उनके सहयोगी जेएस रंधावा ने कहा, 'सुबह करीब पांच बजे क्षत विक्षत स्थिति में एक पुरुष का शव बैरिकेड से बंधा हुआ पाया गया था. हमने घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं. मामले की जांच जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. '
गौरतलब है कि सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की बर्बर तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मुख्य स्थल के पीछे बैरिकेड पर युवक की लाश बंधी और लटकी हुई मिली थी. लाश देखने से साफ होता है कि उसके साथ बर्बरता की गई है. मौके पर खून बिखरे पड़े थे.मृतक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम लखबीर सिंह है जो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था. उसकी उम्र करीब 35 साल थी और वह मजदूरी करता था.
- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन को शाहरुख खान-गौरी ने मनीऑर्डर से भेजे 4,500 रुपये, अब खा सकेंगे जेल की कैंटीन से मनपसंद खाना
* 'बधाई, मोदी जी' : वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत के फिसलने पर कपिल सिब्बल का तंज
* किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बैरिकेड से बांधकर काट डाली कलाई, शव लटकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं