यह ख़बर 09 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बयान देकर फंसे वीके सिंह, कश्मीर विधानसभा में तलब होंगे

वीके सिंह का फाइल फोटो

खास बातें

  • पूर्व सेनाध्यक्ष ने वीके सिंह ने कहा था कि 1947 से ही सेना के गुप्त कोष से राज्य के मंत्रियों को धन दिया जा जा रहा है।
श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष मुबारक गुल ने बुधवार को कहा कि वह पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को समन कर अपने बयान की व्याख्या करने के लिए कहेंगे। पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा था कि 1947 से ही सेना के गुप्त कोष से राज्य के मंत्रियों को धन दिया जा जा रहा है।

सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस और विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को विधानसभा में पूर्व सेनाध्यक्ष को तलब किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया।

कानून एवं संसदीय कार्यमंत्री मीर सैफुल्ला ने विधानसभा अध्यक्ष से जनरल वीके सिंह को समन करने और विधानसभा के समक्ष स्थिति साफ करने की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने कहा, मैंने पूर्व सेनाध्यक्ष को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व सेनाध्यक्ष को विधानसभा के समक्ष हाजिर होने के लिए एक माह का समय देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैं जनरल वीके सिंह को विधानसभा में पेशी के लिए विशेष सत्र का आयोजन करूंगा। मैं यह करूंगा।