विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

ओडिशा में 50 हजार करोड़ की लागत से स्‍टील प्‍लांट लगाएगा आर्सेलर मित्‍तल ग्रुप

लोकसेवा भवन के न्‍यू कन्‍वेशन सेंटर पर MOU पर दस्‍तखत के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और मित्‍तल ग्रुप के लक्ष्‍मीनिवास मित्‍तल मौजूद थे.

ओडिशा में 50 हजार करोड़ की लागत से स्‍टील प्‍लांट लगाएगा आर्सेलर मित्‍तल ग्रुप
MOU पर दस्‍तखत के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और मित्‍तल ग्रुप के लक्ष्‍मीनिवास मित्‍तल
भुवनेश्‍वर:

ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार और आर्सेलर मित्‍तल निपॉन स्‍टील के बीच गुरुवार को एक MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टेंडिंग) पर दस्‍तखत हुए हैं. इसके तहत केंद्रपाड़ा जिले में आर्सेलो मित्‍तल 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 12 मिलियन टन की क्षमता वाला स्‍टील प्‍लांट स्‍थापित करेगा. लोकसेवा भवन के न्‍यू कन्‍वेशन सेंटर पर MOU पर दस्‍तखत के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और मित्‍तल ग्रुप के लक्ष्‍मीनिवास मित्‍तल मौजूद थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: