नई दिल्ली:
दो दिन पहले ही एनडीटीवी इंडिया पर मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर बच्ची चोरी होने की तस्वीरें दिखाई गई थीं…अब एक और चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक शख़्स एक बच्ची को उठाकर ले जाता है।
पहले वह शख़्स बच्ची के आस-पास घूमता है और फिर लिफ्ट के पास लगी सीढ़ियों के पास आकर खड़ा हो जाता है जहां बच्ची सो रही है और कुछ ही देर में बच्ची को उठाकर उसपर एक कपड़ा डाल देता है वहां से चला जाता है।
आपको बता दें कि 13 जून 2011 को सुबह साढ़े 5 बजे इस बच्ची को चुराया गया। इस मामले में सफदरजंग एनक्लेव थाने में मामला दर्ज है।
बच्ची के पिता अगन सिंह हैं जो तहखंड गांव के रहने वाले हैं। बच्ची का नाम कविता है और उसके साथ उसकी 11 साल की बहन सो रही थी। उस वक्त बच्ची का पिता अगन सिंह अपने बेटे को दिखाने गया था जिसे सांस की तकलीफ थी।
पहले वह शख़्स बच्ची के आस-पास घूमता है और फिर लिफ्ट के पास लगी सीढ़ियों के पास आकर खड़ा हो जाता है जहां बच्ची सो रही है और कुछ ही देर में बच्ची को उठाकर उसपर एक कपड़ा डाल देता है वहां से चला जाता है।
आपको बता दें कि 13 जून 2011 को सुबह साढ़े 5 बजे इस बच्ची को चुराया गया। इस मामले में सफदरजंग एनक्लेव थाने में मामला दर्ज है।
बच्ची के पिता अगन सिंह हैं जो तहखंड गांव के रहने वाले हैं। बच्ची का नाम कविता है और उसके साथ उसकी 11 साल की बहन सो रही थी। उस वक्त बच्ची का पिता अगन सिंह अपने बेटे को दिखाने गया था जिसे सांस की तकलीफ थी।