विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2011

...और इस स्कूल में चलती है 'अन्ना क्लास'

मिर्जापुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ देश को जगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश में एक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के लिए 'अन्ना क्लास' शुरू कर एक अनोखी पहल की है। मिर्जापुर शहर के जेपी पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों को अन्ना के आदर्शों और सिद्धांतों की शिक्षा देने के लिए 'अन्ना क्लास' शुरू की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध पहली से 12वीं कक्षा तक के इस विद्यालय में एक हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात द्विवेदी ने कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश को एकजुट करने वाले अन्ना से प्रेरित होकर यह कक्षा शुरू करने के पीछे हमारा उद्देश्य यही है कि हमारे विद्यार्थी इस महान गांधीवादी के आदर्शो पर चलकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें।" स्कूल में 'अन्ना क्लास' की शुरुआत 27 अगस्त से हुई। उसी दिन अन्ना ने 12 दिन बाद अपना अनशन तोड़ा था। द्विवेदी ने बताया, "यह विशेष कक्षा हर रोज प्रथम पीरियड से पहले सुबह आठ बजे से 45 मिनट तक चलती है। छात्र बड़े उत्साह से इसमें शामिल होते हैं। फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लगभग 300 विद्यार्थी इस कक्षा में शामिल होते हैं।" द्विवेदी के मुताबिक 'अन्ना क्लास' में विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के संघर्ष और आंदोलन के साथ-साथ अहिंसा और सत्याग्रह के महत्व के बारे में बताया जाता है। इन्हीं रास्तों पर चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। द्विवेदी ने कहा, "हमारा यह प्रयास भले ही छोटा है, लेकिन हम इसे लेकर बहुत आशांवित हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि अन्ना द्वारा देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई कोशिश में हमारे विद्यार्थी अपनी सहभागिता करेंगे।" विद्यार्थियों में 'अन्ना क्लास' को लेकर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है। द्विवेदी ने कहा कि 'अन्ना क्लास' के प्रति विद्यार्थियों के उत्साह और सकारात्मक रुझान को देखते हुए हम जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को भी इस कक्षा में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। 11वीं के छात्र अभिषेक कुमार ने कहा, "74 साल के इस गांधीवादी के भ्रष्टाचार विरोधी संघर्षो से भविष्य में उन्हीं के जैसा बनने की प्रेरणा मिलती है।" 10वीं की छात्रा कुमारी सुमन कहती हैं, "अन्ना देशहित में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कितना कुछ कर रहे हैं। हम भी आगे चलकर भ्रष्टाचार मिटाने में अपना सक्रिय योगदान देकर अन्ना के सपने को साकार करेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, कक्षा, मिर्जापुर, यूपी, Anna, Class, School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com