विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

मध्य प्रदेश के एक अस्पताल से गायब हुए महिला के शव को जानवरों ने नोच डाला

मध्य प्रदेश के एक अस्पताल से गायब हुए महिला के शव को जानवरों ने नोच डाला
प्रतीकात्मक फोटो
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती की गई बुजुर्ग महिला अचानक गायब हो गई और उसका पता तब चला जब उसके शव को जानवरों ने नोंच डाला. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 मार्च को 85 साल की बुजुर्ग महिला बेहाशी की हालत में मिली थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर रविवार की सुबह उसका क्षत-विक्षत शव अस्पताल के पीछे के हिस्से में मिला. उसके शरीर के कुछ हिस्सों को जानवरों ने नोंच डाला था.

कोतवाली के थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने आईएएनएस से चर्चा करते हुए माना कि महिला का शव बुरी तरह से सड़ चुका था और उसके अंगों को जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है. महिला मधुसूदनगढ़ की निवासी थी और यहां मांगकर अपना पेट भरती थी. वह अस्पताल से कब गायब हुई, इसका पता नहीं चल पाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के परिजन भी आ गए हैं.

गौड़ का कहना है कि आशंका इस बात की है कि महिला अस्पताल के पीछे की तरफ किसी काम से गई होगी, वहीं उसे चक्कर या हृदयाघात आया हो, और उसकी मौत हो गई हो. यह तो जांच का विषय है कि महिला वहां पहुंची कैसे और मौत कैसे हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, Madhya Pradesh, महिला के शव, The Body Of The Woman, जानवरों ने नोंच डाला, Animals Eat