विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

आंध्रप्रदेश में COVID-19 के 56 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 800 पार

आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 813 हो गए.

आंध्रप्रदेश में COVID-19 के 56 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 800 पार
आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 800 पार.
अमरावती (आंध्रप्रदेश):

आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 813 हो गए. कोविड-19 संबंधी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई और पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से ठीक हुए 24 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 5,757 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 5,701 की रिपोर्ट निगेटिव आई.

कुरनूल और गुंटूर जिले में चिंताजनक रुख जारी है, क्योंकि यहां 19-19 नये मामले सामने आये जिससे इन जिलों में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर क्रमश: 203 और 177 हो गए. बुलेटिन में नए मरीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन कोविड-19 कमान नियंत्रण केंद्र के सूत्रों ने कहा कि ये लोग तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वालों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये थे.

गुंटूर जिले में पिछले 24 घंटे में दो और मौतें भी हुई हैं जिससे वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. यह राज्य में सबसे अधिक है. साथ ही गुंटूर में आठ कोरोना वायरस मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं अनंतपुरम में पांच, एसपीएस नेल्लोर और कडप्पा में चार-चार, कृष्णा में दो और विशाखापट्टनम में एक मरीज को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. राज्य में ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए मरीजों की कुल संख्या अब बढ़कर 120 हो गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
आंध्रप्रदेश में COVID-19 के 56 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 800 पार
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com