आनंदी बेन पटेल होंगी यूपी की नई गवर्नर, एमपी और बिहार समेत कई राज्यों में बड़ा फेरबदल

देश में कई राज्यों में गवर्नर पद पर बड़ा फेरबदल किया गया है. गवर्नरों की अदला-बदली की गई है.

आनंदी बेन पटेल होंगी यूपी की नई गवर्नर, एमपी और बिहार समेत कई राज्यों में बड़ा फेरबदल

आनंदी बेन पटेल

खास बातें

  • यूपी की गवर्नर होंगी आनंदी बेन पटेल
  • मध्य प्रदेश के गवर्नर होंगे लालजी टंडन
  • फगु चौहान बने बिहार के गवर्नर
नई दिल्ली:

देश में कई राज्यों में गवर्नर पद पर बड़ा फेरबदल किया गया है. गवर्नरों की अदला-बदली की गई है. अब तक मध्य प्रदेश की गवर्नर रहीं आनंदी बेन पटेल को यूपी का गवर्नर बनाया गया है. बिहार के गवर्नर लालजी टंडन अब मध्य प्रदेश के गवर्नर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. फगु चौहान को बिहार का गवर्नर बनाया गया है. इसके अलावा जगदीप धनखर पश्चिम बंगाल के और रमेश बैश त्रिपुरा के गवर्नर होंगे. आरएन रवि को नागालैंड का गवर्नर बनाया गया है. ये नियुक्तियां उन दिन से प्रभावी होंगी जब वे अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करेंगे. 

सोनभद्र हत्याकांड: मुख्य आरोपी का करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार, पीड़ितों का दावा- उसने भी चलाईं थी गोलियां

बता दें कि आनंदी बेन पटेल वर्तमान में एमपी की गवर्नर हैं. वह चंडीगढ़ की भी गवर्नर रही हैं. इसके अलावा वह गुजरात की सीएम भी रह चुकी हैं. वह राज्य की पहली महिला सीएम थीं. वह 1987 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. उन्हें 19 जनवरी 2019 को मध्य प्रदेश का गवर्नर बनाया गया था.

तमिलनाडु: ISIS के लिए फंड जुटाने के आरोप झेल रहे लोगों के घर NIA ने की छापेमारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं लालजी टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका जन्म 12 अप्रैल 1935 को हुआ था. जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति से संन्यास लिया था तब 2009 में वह लखनऊ से सांसद चुने गए थे.