विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

अब स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे इंटरनेट का आसान इस्तेमाल, नि:शुल्क वाईफाई सुविधा

अब स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे इंटरनेट का आसान इस्तेमाल, नि:शुल्क वाईफाई सुविधा
स्वर्ण मंदिर (फाइल फोटो)
अमृतसर: पंजाब के स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में नि:शुल्क वाई-फाई इंटरनेट पहुंच की सुविधा मिलेगी।

गर्भगृह में नहीं चलेगा वाईफाई
शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने रविवार को यहां कहा कि धार्मिक मूल्यों को देखते हुए यह सेवा मंदिर के गर्भगृह के भीतर और जलाशय के आसपास उपलब्ध नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि वाई-फाई अकाल तख्त के अलावा एसजीपीसी के सभी कार्यालयों और स्वर्ण मंदिर के संबद्ध कार्यालयों में काम करेगा। यह नि:शुल्क सुविधा वीडियोकान द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, वाईफाई सुविधा, Punjab, Amritsar, Swarn Mandir, WiFi Facility
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com