विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

अमृतसर : एनजीओ ने लगाया आई कैंप, आए 50 में से 10 को दिखना हुआ बंद

सरकारी अस्पताल में भर्ती आंखों के मरीज

अमृतसर:

पंजाब के गुरदासपुर ज़िले में एक आईकैंप में इलाज के बाद 10 लोगों को आंखों की रोशनी चली गई है। 4 नवंबर को लगाए गए इस कैंप को एक एनजीओ गुरुनानक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरदासपुर ज़िले में लगाया गया था।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए कैंप लगाया गया था। जिन 10 लोगों की आंखों की रोशनी गई है, उसमें सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।

इन्हें इलाज के लिए अमृतसर के ईएन्डटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोगों की इलाज के बाद आंखों की रोशनी आ सकती है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन इतनी बड़ी संख्या में किए गए जिसकी वजह से समस्या हुई होगी। इस मामले की जांच के बाद पुलिस केस दर्ज किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर में आई कैंप, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, Eye Camp Amritsar, Cataract Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com