विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

'अतुल्य भारत' के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अमिताभ-प्रियंका, आमिर की जगह ली

'अतुल्य भारत' के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अमिताभ-प्रियंका, आमिर की जगह ली
अमिताभ बच्चन की फाइल फोटो
नई दिल्ली: इंक्रेडिबल इंडिया (अतुल्य भारत) के ब्रांड एम्बेसडर अब अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा होंगे। दोनों कलाकार आमिर खान की जगह लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, आमिर ख़ान के कैपेंन से हट जाने की खबर के बाद अमिताभ बच्चन का नाम पीएमओ की ओर से दिया गया। गौरतलब है कि जब नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम की कमान संभाल रखी थी उस दौरान ही बच्चन को राज्य के पर्यटन कैपेंन का हिस्सा बनाया गया था।

मंत्री महेश शर्मा का बयान
ऐसी खबरें थी कि आमिर के हालिया 'असहिष्णुता' वाले बयान की वजह से उनकी 'अतुल्य अभियान' से छुट्टी हुई है लेकिन पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कुछ समय पहले साफ किया था कि 'लगान' के अभिनेता को अतुल्य भारत के लिए विज्ञापन एजेंसी मेककैन एरिकसन ने चुना था, जिसका सरकार के साथ अनुबंध खत्म हो गया है।

आमिर ने दी थी यह प्रतिक्रिया
देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा यूपीए सरकार के कार्यकाल शुरू किए गए अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एम्बैसेडर की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा था कि 10 साल तक 'अतुल्य भारत' का ब्रांड एम्बैसेडर रहना, देश के काम आना मेरे लिए गर्व की बात है। आमिर ने आगे कहा, मैं रहूं या न रहूं, भारत 'अतुल्य' बना रहेगा, मैंने 'अतुल्य भारत' अभियान के पैसे नहीं लिए।

आमिर ने यह दिया था बयान
गौरतलब है कि आमिर खान ने पिछले साल नवंबर में असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था। उनके इस बयान का कुछ लोग समर्थन करते दिखे तो कुछ विरोध। लेकिन इस मुद्दे ने टीवी से लेकर सोशल जगत तक में खूब सुर्खियां बटोरी। आमिर खान ने एक अवॉर्ड्स समारोह में असहिष्णुता पर अपनी राय रखते हुए कहा था, ' पत्नी किरण ने देश से बाहर जाने की इच्छा जताई, क्योंकि उन्हें डर लग रहा है। देश में असुरक्षा का भाव है। मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए? किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा? उन्हें हर दिन समाचार पत्र खोलने में डर लगता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंक्रेडिबल इंडिया, अतुल्य भारत, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, Incredible India, Brand Ambassador, Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Priyanka Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com