विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर खींचतान के बीच बीजेपी सांसद ने सुनील जाखड़ की तुलना सरदार पटेल से की

कल जाखड़ ने दावा किया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से हटने के बाद पार्टी के 79 में से 42 विधायक चाहते थे कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालें, जबकि केवल दो विधायकों ने चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन किया था.

पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर खींचतान के बीच बीजेपी सांसद ने सुनील जाखड़ की तुलना सरदार पटेल से की
फिलहाल रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्घू शामिल हैं.
चंडीगढ़:

विदेश और संस्कृति केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को नेतृत्व परिवर्तन के दौरान विधायकों के बीच समर्थन पर पार्टी के पूर्व पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और जाखड़ की स्थिति की तुलना सरदार पटेल से की. जाखड़ की वर्तमान स्थिति की तुलना उस समय जवाहरलाल नेहरू और वल्लभभाई पटेल से करते हुए, लेखी ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है. जब नेहरू जी (कांग्रेस) प्रमुख बने थे, तो सभी ने पटेल जी का समर्थन किया, उनका नहीं. उस समय जब पटेल जी का सम्मान नहीं किया गया तो आप जाखड़ के लिए इसकी उम्मीद कैसे कर सकते हैं."

'सबसे ज्यादा MLA हमारे पक्ष में थे', CM पद की तनातनी के बीच पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का VIDEO वायरल

कल जाखड़ ने दावा किया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से हटने के बाद पार्टी के 79 में से 42 विधायक चाहते थे कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालें, जबकि केवल दो विधायकों ने चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन किया था. 

'पीएम की सुरक्षा में चूक अस्‍वीकार्य' : पंजाब के प्रमुख कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य में दो सप्ताह बाद मतदान होना है और मुख्यमंत्री के दावेदारी पर कांग्रेस के अंदर अभी भी भारी खींचतान चल रही है. फिलहाल रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्घू शामिल हैं.

Video : पंजाब में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा, पार्टी टेली पोल से जनता से मांग रही राय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: