पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM ममता ने लोगों से किया ये आग्रह

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने लोगों को राज्य में खासकर उत्तर बंगाल में मलेरिया के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में भी आगाह किया.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM ममता ने लोगों से किया ये आग्रह

CM ममता ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि से बचने के लिये लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया. (फाइल फोटो)

सिलीगुड़ी:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद से राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की.

उन्होंने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया. बनर्जी ने एक सभा में कहा, ''कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें.''

उन्होंने सभी से आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने लोगों को राज्य में खासकर उत्तर बंगाल में मलेरिया के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में भी आगाह किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ''कोविड मामलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में मलेरिया के मामलों में अचानक तेजी आई है. मैं जिला प्रशासन से हर क्षेत्र को साफ करने के लिए कहूंगी.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)