विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

PM नरेंद्र मोदी पर KCR के तीखे हमलों के बाद तेलंगाना CM के पास बर्थडे पर आया बधाई का फोन

हाल के सप्‍ताहों में केसीआर ने पीएम और बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार हमले बोले हैं. यहां तक कि वे लोगों से 'बीजेपी को बंगाल की खाड़ी में फेंकने' की अपील भी कर चुके हैं.

PM नरेंद्र मोदी पर KCR के तीखे हमलों के बाद तेलंगाना CM के पास बर्थडे पर आया बधाई का फोन
हैदराबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रेशखर राव (K Chandrasekhar Rao)को गुरुवार सुबह फोन लगाकर जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी. मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने NDTV को बताया कि KCR ने पीएम को शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद दिया और इस दौरान इसके अलावा कोई बात नहीं हुई. हैदराबाद में 5 फरवरी को संत रामानुजाचार्य की मूर्ति के अनावरण के मौके पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए केसीआर के नहीं पहुंचने या उनके साथ मुलाकात टालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बातचीत थी. सीएम ने इसके पीछे स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला दिया था.

'जो लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं, वह पहनते हैं हिजाब' : सांसद प्रज्ञा ठाकुर

गौरतलब है कि हाल के सप्‍ताहों में केसीआर ने पीएम और बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार हमले बोले हैं. यहां तक कि वे लोगों से 'बीजेपी को बंगाल की खाड़ी में फेंकने' की अपील भी कर चुके हैं. पीएम मोदी के खिलाफ उनके हमले तो और अधिक तीखे और निजी रहे हैं. पीएम के हाल के हैदराबाद दौरे के पहले राव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था, 'यह चुनाव का समय है ऐसे में उन्‍होंने अपनी दाढ़ी बढ़ानी होगी और रवींद्रनाथ टैगोर की तरह दिखना होगा. अरे बाप रहे..यदि यह तमिलनाडु है तो उन्‍हें लुंगी जरूर पहननी होगी. यह सब क्‍या है? इस तरह के हथकंडों से देश को क्‍या हासिल होता है? यदि यह पंजाब चुनाव है तो वे पगड़ी पहनेंगे. मणिपुर में मणिपुरी टोपी, उत्‍तराखंड में यह कोई और टोपी होगी. इस तरह कितनी टोपी..?'

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने भी फोन करके तेलगांना के अपने समकक्ष को फोन करके बर्थडे की बधाई दी. वर्ष 2024 के आम चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने के एजेंडे के तहत दोनों सीएम, पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. दिसंबर में केसीआरने चेन्‍नई में स्‍टालिन से भेंट की थी. इस मौके पर दोनों नेताओं ने परिजन और बेटे भी उपस्थित थे. ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि इन दोनों ने ऐसा गठजोड़ बनाने की संभावना पर चर्चा की थी जो 2024 के चुनाव में बीजेपी को मुकाबला दे सके. बता दें, केसीआर को महाराष्‍ट्र के उनके समकक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार, 20 फरवरी को लंच पर आमंत्रित किया है. तेलंगाना के सीएम के ऑफिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. केसीआर पहले ही मुंबई की यात्रा करने और सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने की योजना का खुलासा कर चुके हैं.

'बीजेपी सरकार यानी बेटियां सुरक्षित', सीतापुर की रैली में PM मोदी ने कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com