गले की सर्जरी के बाद दिल्ली लौटे सीएम अरविंद केजरीवाल

गले की सर्जरी के बाद दिल्ली लौटे सीएम अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने खांसी से निजात पाने के लिए बेंगलुरु में गले की सर्जरी कराई

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार परेशान करने वाली खांसी से निजात पाने के लिए बेंगलुरु में गले की सर्जरी कराने के बाद दिल्ली लौट आए. वह 13 सितंबर को बेंगलुरु गए थे, जहां एक दिन बाद ही उनकी सर्जरी हुई.

दिल्ली रवाना होने से पहले केजरीवाल ने अस्पताल के डॉक्टरों को शुक्रिया बोला, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'आज अस्पताल से छुट्टी मिली. किरण जी, डॉक्टर शेट्टी और डॉक्टर पॉल को बहुत-बहुत धन्यवाद. शब्दों में आभार प्रकट नहीं कर सकता हूं.'


उधर सिसोदिया को भी फिनलैंड से आज ही वापस दिल्ली आना है, जहां वह वहां की शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए गए हुए हैं.

बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऐसे समय में राष्ट्रीय राजधानी से बाहर रहने को लेकर आलोचना की जब दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया की गिरफ्त में है.

इससे पहले इसी हफ्ते कांग्रेस ने यह कहते हुए 'भगोड़ा दिवस' मनाया था कि केजरीवाल समेत मंत्रिमंडल के आधे सदस्य दिल्ली में नहीं हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com