केंद्र से टकराव के बीच ट्विटर ने US कर्मचारी जेरेमी केसल को बनाया इंडिया का ग्रीवांस ऑफिसर

एक महीने से भी कम समय पहले नियुक्त भारत में सोशल मीडिया दिग्गज के अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के सरकार के साथ कंपनी के कड़वे झगड़े के बीच इस्तीफा देने के एक दिन बाद ये नियुक्ति हुई है.

केंद्र से टकराव के बीच ट्विटर ने US कर्मचारी जेरेमी केसल को बनाया इंडिया का ग्रीवांस ऑफिसर

ट्विटर ने कंपनी के वैश्विक कानूनी नीति निदेशक और अमेरिकी नागरिक जेरेमी केसल को भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है.

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के साथ जारी टकराव के बीच सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने कंपनी के वैश्विक कानूनी नीति निदेशक और अमेरिकी नागरिक जेरेमी केसल (Jeremy Kessel) को भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. ट्विटर ने केंद्र के नए डिजिटल मीडिया कानूनों को मानते हुए ये नियुक्ति की है. केसल धर्मेंद्र चतुर का स्थान लेंगे जिन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, डिजिटल नए नियमों के मुताबिक इस पद पर किसी भारतीय नागरिक की ही नियुक्ति होनी है.

एक महीने से भी कम समय पहले नियुक्त भारत में सोशल मीडिया दिग्गज के अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के सरकार के साथ कंपनी के कड़वे झगड़े के बीच इस्तीफा देने के एक दिन बाद ये नियुक्ति हुई है.

ट्विटर ने 31 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि वह इस भूमिका के लिए अंतरिम अधिकारी के रूप में ट्विटर का प्रतिनिधित्व करने वाली एक कानूनी फर्म में भागीदार धर्मेंद्र चतुर को नियुक्त कर रहा है. लेकिन केंद्र ने कहा कि वह वैधानिक पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति को स्वीकार नहीं कर सकता. इस विवाद के बीच चतुर ने रविवार को इस्तीफा दे दिया.

ट्विटर के अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी ने दिया इस्तीफा; IT नियमों के पालन के लिए इसी माह हुई थी नियुक्ति

नए डिजिटल नियमों या तथाकथित इन्टरमीडियरी गाइडलाइन्स के साथ, सरकार का लक्ष्य उन सोशल मीडिया वेबसाइटों पर सामग्री को रेग्यूलेट करना है, जिनके फेसबुक और ट्विटर जैसे 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं. ताकि सोशल मीडिया कंटेंट के लिए अधिक जवाबदेह बनाया जा सके.

नए दिशानिर्देशों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को भारत-आधारित अनुपालन अधिकारियों की नियुक्ति करना अनिवार्य है.आलोचकों ने चिंता जताई है कि ट्विटर अब इन्टरमीडियरी की हैसियत से यूजर क्रिएटेड सामग्री के खिलाफ सुरक्षा का लाभ नहीं ले सकता है.

वीडियो- सरकार-ट्विटर विवाद के बीच शिकायत अधिकारी का इस्तीफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com