नई दिल्ली:
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित सदस्य को इस आतंकवादी संगठन को साजो-सामान मुहैया करने में कथित संलिप्तता के आरोप में आज रात शारजाह से स्वदेश रवाना कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी फैजान को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वह चार साल पहले भारत से कथित तौर पर नेपाल भाग गया था, जहां उसके आईएसआई आकाओं ने एक पाकिस्तानी पासपोर्ट मुहैया किया था। वह बाद में हथियार प्रशिक्षण के लिए दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया।
समझा जाता है कि उसकी उम्र तीस साल के आसपास है। वह खाड़ी देशों में डेरा डाले हुए था और उस पर प्रतिबंधित संगठन के लिए धन उगाही करने के अलावा सक्षम नये सदस्यों का चयन करने का भी आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडियन मुजाहिदीन, आईएम, फैजान, आईएम का कथित सदस्य फैजान, Indian Mujahideen, IM, Alleged IM Operative Faizan