Allahabad:
इलाहाबाद के पास करछना में जमीन के मुआवजे को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की लाठीचार्ज में एक किसान की मौत हो गई है। नाराज किसान दिल्ली−हावड़ा रूट पर रेल पटरी पर बैठ गए हैं, साथ ही उन्होंने इलाहाबाद−मिर्जापुर हाइवे को भी बंद कर दिया है। यूपी सरकार ने एक पावर प्लांट का ठेका जेपी ग्रुप को दिया है और इसके लिए किसानों की 1400 एकड़ जमीन ली गई है, लेकिन जो मुआवजा दिया जा रहा है, उससे किसान संतुष्ट नहीं हैं। वहीं किसानों के उग्र प्रदर्शन में कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इलाहाबाद, लाठीचार्ज, किसान, प्रदर्शन