विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

गुजरात के सरकारी स्कूलों में वितरित बैगों में 'छुपा चेहरा' अखिलेश यादव का!

सरकारी योजना के तहत प्रवेशोत्सव में स्कूलों में बच्चों को बैग वितरित किए जा रहे

गुजरात के सरकारी स्कूलों में वितरित बैगों में 'छुपा चेहरा' अखिलेश यादव का!
गुजरात में स्कूलों में वितरित बैगों में अखिलेश यादव की तस्वीर वाले स्टीकर लगे हैं.
अहमदाबाद: गुजरात में स्‍कूलों में बच्चों को प्रवेश देने की प्रक्रिया जारी है. स्‍कूलों में प्रवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस सरकारी योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं. छोटा उदेपुर जिले की सांखेड़ा तहसील में स्‍कूल प्रवेशोत्सव के दौरान जो स्कूल बैग बांटे जा रहे हैं, उन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो है.

बताया जाता है कि स्कूलों में वितरित किए गए बैगों में अखिलेश यादव के चित्र वाले स्टीकर के ऊपर अन्य स्टीकर लगाया गया है. अखिलेश के फोटो वाले स्टीकर पर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टीकर लगाया गया है. जब यह स्टीकर हटाया गया तो हकीकत सामने आ गई. अखिलेश यादव के फोटो वाले स्टीकर के बैग देखकर लोग हैरत में पड़ गए.
 
gujarat schoolbags
स्कूल बैग पर अखिलेश के फोटो वाले स्टीकर के ऊपर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टीकर लगाया गया है.

स्कूलों में यह बैग सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे 12 हजार बैग पूरे जिले में वितरित किए गए हैं. सवाल यह है कि यूपी सरकार के बैग गुजरात कैसे पहुंचे और इसके बाद गुजरात सरकार इन्हें कैसे वितरित कर रही है? यह जांच का विषय है. बहरहाल इस गड़बड़ी के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: