विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

आकाशवाणी ने सैनिकों को बधाइयां भेजने के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया

आकाशवाणी ने सैनिकों को बधाइयां भेजने के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: सरकारी प्रसारक आकाशवाणी ने सोमवार को एक नया कार्यक्रम शुरू किया, जिसके माध्यम से विविध क्षेत्रों में काम करने वाले लोग सीमा की निगरानी कर रहे सैनिकों को शुभकामनाएं और बधाइयां भेज सकते हैं.

आकाशवाणी ने एक बयान में बताया कि उसने एफएम रेनबो और एफएम गोल्ड चैनलों पर रोजाना कार्यक्रम 'संदेश टू सोल्जर्स' शुरू किया है. इसे रोजाना दो बार प्रसारित किया जा रहा है और 30 अक्टूबर तक इसे प्रसारित किया जाएगा.

आकाशवाणी ने एक बयान में कहा, 'यह कार्यक्रम सैनिकों को दीवाली की बधाई भेजने और उन्हें यह अहसास कराने कि भारतीय जवान हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, का संदेश देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आधारित है. यह उनकी बहादुरी को सलाम करने और देश की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देने का एक प्रयास है.' प्रसारक ने कहा कि जो सेना को अपनी शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, वे पोस्टकार्ड पर भी लिखकर भेज सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com