
सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार (20 अक्टूबर) को चेन्नई स्थित अपने घर Poes Garden के बाहर लाइन में खड़े फैन्स को ग्रीट किया. एक्टर घर से बाहर निकले और उन्हें हाथ हिलाकर दिवाली की बधाई दी और उनके दिए गए गिफ्ट एक्सेप्ट किए. ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में कई फैन्स अपने पसंदीदा सितारे की एक झलक पाकर खुशी से झूम उठे. फैन्स और समाचार एजेंसी पीटीआई के ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में, रजनीकांत ट्रेडिशनल लुक और कुर्ता पहने घर से बाहर निकलते हुए खुश दिखाई दे रहे हैं. सिक्योरिटी स्टाफ से घिरे एक्टर, फैन्स की तरफ हाथ हिलाते हुए उन्हें ग्रीट करते नजर आए. वह अपने फैन्स के लाए तोहफे भी अपनी टीम को सौंपते देखे गए.
फैन्स एक्साइटमेंट में "हैप्पी दिवाली थलाइवा" चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं, जब वह उनके प्यार का इजहार करने के लिए हाथ हिलाते हैं. प्रेस से बात करने और सभी को खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं देने के बाद, रजनीकांत अंदर जाने से पहले अपने फैन्स को फ्लाइंग किस देने के लिए रुके. इससे फैन्स और भी ज्यादा एक्साइटमेंट से चीखने लगे और स्टार के लिए जोर-जोर से चीयर किया.
VIDEO | Chennai: Tamil Superstar Rajinikanth greets fans on Diwali from his Poes Garden residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/UkxvwKmMtE
कई फैन्स ने वीडियो के नीचे कमेंट्स किए और अपने फैन्स को ग्रीट करने के लिए समय निकालने के लिए रजनीकांत की तारीफ की. एक शख्स ने लिखा, "सुपर थलाइवा." दूसरे ने लिखा, "थलाइवा, हैप्पी दिवाली." कई दूसरे लोगों ने दिल वाले इमोजी और स्टार के लिए बधाइयों के साथ कमेंट्स किए.
वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट?
2024 में रजनीकांत ने अपनी बेटी रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में एक डिटेल्ड कैमियो किया जिसे ठंडे रिव्यू मिले. उन्होंने टीजे ज्ञानवेल की वेट्टैयां में एक ट्रिगर-फ्रेंडली पुलिस वाले का किरदार निभाया. इसमें अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती उनके कोस्टार थे.
इस साल, उन्होंने लोकेश कनगराज की कुली में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन के साथ काम किया. वह अब नेल्सन दिलीपकुमार के साथ जेलर 2 की शूटिंग कर रहे हैं और कमल हासन के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करेंगे. इसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं