विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2014

भाजपा के बार-बार यू-टर्न पर कांग्रेस का हमला

भाजपा के बार-बार यू-टर्न पर कांग्रेस का हमला
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर आरोप लगाया कि वह छह महीने के दौरान बार-बार अपने रुख से पलट रही है।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने 25 यू-टर्न को गिनाते हुए एक पुस्तिका जारी की। कांग्रेस ने कहा है कि इन 25 मुद्दों पर भाजपा सरकार ने पलटी मारी है, जबकि विपक्ष में रहने के दौरान इन मुद्दों पर भाजपा का रुख ठीक आज के विपरीत था।

माकन ने कहा, इस सरकार ने लगभग 180 दिनों के दौरान 25 यू-टर्न लिए हैं। यानी प्रत्येक सात-आठ दिनों में एक यू-टर्न।

माकन ने कहा कि सरकार ने जिन मुद्दों पर अपने रुख बदले हैं, उनमें काला धन और बांग्लादेश भूमि समझौता शामिल हैं।

माकन ने कहा, पुस्तिका की छपाई के दौरान सरकार ने तीन यू-टर्न लिए हैं, लिहाजा उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जा सका है। माकन ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ सत्ता हासिल करने के इरादे से जनता को मूर्ख बनाया है।

उन्होंने कहा, वे सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना चाहते थे, भले ही इसके लिए मतदाताओं को मूर्ख बनाना पड़े। उन्होंने इस देश की जनता को भ्रमित किया। यह सरकार यू-टर्न सरकार के रूप में जानी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, बीजेपी, बीजेपी का यू टर्न, अजय माकन, Congress, BJP, BJP U Turn, Ajay Maken
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com