एयर एशिया (Air Asia) इंडिया ने अपने पायलटों के मई और जून माह के वेतन में औसतन 40 प्रतिशत की कटौती की है. एयरलाइन के एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा कि अन्य श्रेणियों और वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन में कटौती अप्रैल के समान ही रहेगी. एयरएशिया इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधन ने अप्रैल में वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती ली थी. अन्य श्रेणियों के कार्यकारियों के वेतन में 7- 17 प्रतिशत की कटौती की गई थी. हालांकि, 50,000 रुपये या उससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए कोई कटौती नहीं की गई थी.
टाटा-एसआईए के संयुक्त उद्यम वाली विमानन कंपनी अगले सप्ताह अपने परिचालन के छह साल पूरे कर रही है.एयरलाइन के कर्मचारियों की संख्या 2,500 है. एयरलाइन के 30 एयरबस ए320 विमानों के बेड़े के लिए पायलटों की संख्या 600 है.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘पहले एक पायलट को उड़ान का परिचालन करने या नहीं करने पर भी निश्चित 70 घंटे का भुगतान किया जाता था. अब इसे घंटाकर 20 घंटे कर दिया गया है. इस तरह फर्स्ट ऑफिसर (जूनियन पायलट) का वेतन 1.40 लाख रुपये से घटकर 40,000 रुपये रह गया है. वहीं कैप्टन यानी वरिष्ठ पायलट का वेतन 3.45 लाख से घटकर एक लाख रुपये पर आ गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं