सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इटली के नौसैनिक मैसिमिलानो लाटोरे को इलाज के लिए स्वदेश जाने की अनुमति दे दी है। लाटोरे इलाज के लिए चार महीने इटली में रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह आदेश तभी प्रभावी होगा, जब नौसैनिक चार महीने पूरा होने पर भारत लौटने का स्पष्ट वचन दे देगा।
लाटोरे और उनके एक अन्य साथी पर केरल तट से लगे समुद्र में फरवरी, 2012 में दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। कथितरूप से वे मछुआरों को समुद्री डाकू समझ बैठे थे।
लाटोरे को हाल ही में मस्तिष्काघात की शिकायत होने पर सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसी का इलाज कराने के लिए उसने स्वदेश जाने की अनुमति के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं