चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने सोमवार को डीएमडीके के साथ समझौते की औपचारिक घोषणा की। एआईएडीएमके ने अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत की पार्टी को विधानसभा की 41 सीटें दी हैं। एआईएडीएमके ने 160 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की संशोधित सूची की घोषणा भी की है। पार्टी की महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता मंदिरों के शहर श्रीरंगम से चुनाव लड़ेंगी। यह निर्वाचन क्षेत्र चेन्नई से लगभग 330 किलोमीटर की दूरी पर है। समझा जाता है कि यह उनके लिए सुरक्षित सीट साबित होगी। विधानसभा का यह निर्वाचन क्षेत्र तिरुचिरापल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है जो एआईएडीएमके का गढ़ रहा है। वर्ष 2006 में हुए विधानसभा चुनाव में जयललिता अंडीपट्टी से विजयी हुई थीं। एआईएडीएमके के उम्मीदवार 24 मार्च को पूर्वाह्न् 11 से मध्याह्न् एक बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ज्ञात हो कि एआईएडीएमके ने 13 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 234 में 74 सीटों के लिए 10 पार्टियों के साथ सीटों की साझेदारी तय की है। पार्टी ने डीएमडीके के अलावा जिन अन्य पार्टियों के साथ तालमेल किया है और सीटें दी हैं, वे हैं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा, 12), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा, 10), एमएनएमके (तीन), पीटी (दो), एसएमके (दो), आरपीआई (एक), एफबी (एक), केवाईएफ (एक) तथा एआईएमएमके(एक)।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एआईएडीएमके, डीएमडीके, समझौता