चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने विधानसभा के 49 सीटों के लिए छह छोटे दलों से समझौता करने के बाद अब दो वाम दलों के साथ समझौता करेगी जो रविवार को होने की संभावना है। एआईएडीएमके ने शुक्रवार रात अभिनेता से राजनेता बने विजयाकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके के साथ गठबंधन किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नेता ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सीटों की साझेदारी रविवार को पूरी हो जाएगी।" दोनों वाम दलों माकपा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने हालांकि यह बताने से इंकार किया कि वे 234 सीटों में से कितनी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। वर्ष 2006 में माकपा ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उसे नौ पर जीत मिली थी, जबकि भाकपा ने 10 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और उसे छह पर जीत मिली थी। उस समय इन दोनों दलों का द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के साथ गठबंधन था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एआईएडीएमके, वाम दल, समझौता