विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2011

आगरा के निजी अस्पताल में हुआ विस्फोट, 6 घायल

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार शाम हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) घटनास्थल पर रवाना हो गया है। आगरा के पुलिस महानिरीक्षक पीके तिवारी ने बताया कि विस्फोट में छह लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। विस्फोट के स्थल से टिफिन मिले हैं लेकिन विस्फोट में इनका इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह सिलसिलेवार बम विस्फोट की तरह नहीं है। हमारी टीम विस्फोट की गम्भीरता से जांच कर ही है। जांच के बाद ही इस विस्फोट के बारे में ज्यादा कुछ कहा जा सकता है। ज्ञात हो कि जय अस्पताल ताजमहल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर आगरा-कानपुर राजमार्ग पर स्थित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, निजी, अस्पताल, विस्फोट, घायल