'सूट-बूट' पर फिर साधा राहुल ने निशाना, बोले- कांग्रेस देगी 'कुर्ता-पायजामा की सरकार'

'सूट-बूट' पर फिर साधा राहुल ने निशाना, बोले- कांग्रेस देगी 'कुर्ता-पायजामा की सरकार'

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

अमेठी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर ‘सूट-बूट की सरकार’ चलाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ‘कुर्ता-पायजामा सरकार’ का वादा किया जो आम आदमी के लिए काम करेगी।

मोदी सरकार को रईसों की सरकार बताते हुए राहुल ने कहा, ‘हम आपकी सरकार चाहते हैं। शर्ट की सरकार, चप्पल की सरकार, कुर्ता-पायजामा की सरकार और यह हम आपको दिखाएंगे ।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने संसदीय क्षेत्र में ग्रामीणों से मुखातिब राहुल ने उनसे पूछा कि क्या उनमें से कोई ‘सूट-बूट’ पहना है। फिर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि ‘सूट-बूट’पहनने वाले सिर्फ दिल्ली में ही नजर आते हैं। राहुल ने उनसे यह भी कहा कि यदि मोदी सरकार अपने वादे पूरे नहीं करेगी, तो कांग्रेस उस पर दबाव बनाने का काम करेगी ।