विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

'सूट-बूट' पर फिर साधा राहुल ने निशाना, बोले- कांग्रेस देगी 'कुर्ता-पायजामा की सरकार'

'सूट-बूट' पर फिर साधा राहुल ने निशाना, बोले- कांग्रेस देगी 'कुर्ता-पायजामा की सरकार'
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर ‘सूट-बूट की सरकार’ चलाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ‘कुर्ता-पायजामा सरकार’ का वादा किया जो आम आदमी के लिए काम करेगी।

मोदी सरकार को रईसों की सरकार बताते हुए राहुल ने कहा, ‘हम आपकी सरकार चाहते हैं। शर्ट की सरकार, चप्पल की सरकार, कुर्ता-पायजामा की सरकार और यह हम आपको दिखाएंगे ।’

अपने संसदीय क्षेत्र में ग्रामीणों से मुखातिब राहुल ने उनसे पूछा कि क्या उनमें से कोई ‘सूट-बूट’ पहना है। फिर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि ‘सूट-बूट’पहनने वाले सिर्फ दिल्ली में ही नजर आते हैं। राहुल ने उनसे यह भी कहा कि यदि मोदी सरकार अपने वादे पूरे नहीं करेगी, तो कांग्रेस उस पर दबाव बनाने का काम करेगी ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी बिहार में, आरा, सहरसा, बिहार पैकेज, बिहार चुनाव 2015, Rahul Gandhi, Narendra Modi In Bihar, Aara, Saharsa, Bihar Package, Bihar Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com