विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

पोस्टमार्टम रिपोर्ट : आठों कैदियों की मौत गोली लगने से, हर कैदी को कम से कम 2 गोली लगी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट : आठों कैदियों की मौत गोली लगने से, हर कैदी को कम से कम 2 गोली लगी
नई दिल्ली: भोपाल में एनकाउंटर में मारे गए आठ कैदियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. सभी कैदियों को कमर से ऊपर गोलियां लगी हैं और हर कैदी को कम से कम दो गोली लगी.  

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से हुई बातचीत के मुताबिक, आठों की मौत गोली लगने से हुई है और उनके शरीर पर कुछ खरोंचें हैं, लेकिन कोई अन्य चोट उनके शरीर पर नहीं पाई गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जुड़ी खास बातें-
  • गोली के दो जख्म हर कैदी को हैं, कइयों को दो-चार से भी ज्यादा
  • गोलियां शरीर के हर अंग पर लगी हैं
  • ज्यादातर घाव कमर से ऊपर छाती और सिर में
  • चार कैदियों के शरीर में मिली गोलियां
  • बाकी चार कैदियों के शरीर को चीरकर निकली गोलियां
  • कुछ कैदियों के पैरों में भी गोलियां लगीं
  • कैदियों के कपड़े जांच के लिए भेज गए हैं.
इस एनकाउंटर से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि कैदियों को जिनके पास हथियार नहीं थे, उन्हें पुलिसवालों ने गोली मार दी. यह पुलिस की शूटआउट से जुड़ी थ्योरी से अलग दिखता है. भोपाल के आईजी योगेश चौधरी ने एनडीटीवी से कहा कि इनके पास चार देसी कट्टे थे और उन्होंने पुलिसवालों पर गोली चलाई. ऐसा सामने आए उन वीडियो से साफ होता है, जिनकी पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता.

जैसा कि वीडियो में दिखता है, ये लोग खड़े थे और उन पर गनफायर किया गया. इस बात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है. यह भी कहा कि उनके पास देसी कट्टे थे और उन्होंने पुलिसवालों पर गोली चलाई, लेकिन उनकी कोई खास डीटेल सामने नहीं आई है. जो तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं, उन्हें भी गोली लगने के घाव नहीं हैं. यहीं नहीं सवाल ये भी हैं कि इन कैदियों के पास इतनी चादरें कहां से आईं और टूथ ब्रश से उन्होंने चाबी कैसे बनाई.... इस एनकाउंटर पर कई सवाल हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भोपाल जेलब्रेक, सिमी सदस्य, भोपाल सेंट्रल जेल, भोपाल एनकाउंटर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, सिमी आतंकवादी, Bhopal Jail Break, भूपेंद्र सिंह, SIMI Terrorists, Jail Break, Bhopal Encounter, NHRC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com