विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2015

कोयला और बिजली मंत्रालय में दस्तावेज चुराने वाले नए मॉड्यूल का खुलासा

कोयला और बिजली मंत्रालय में दस्तावेज चुराने वाले नए मॉड्यूल का खुलासा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पेट्रोलियम मंत्रालय से दस्तावेजों की चोरी के मामले में द्वारका से लोकेश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से पेट्रोलियम मंत्रालय के अलावा कोयला और ऊर्जा मंत्रालय के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने अब इस मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने आरोपी लोकेश के साथ कोयला और बिजली मंत्रालय में छापा मारा और वहां से सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि लोकेश के पिता भी मंत्रालय में कर्मचारी रहे हैं।

लोकेश नोएडा की एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंफ्रालाइन में काम करता है... लेकिन वो इंफ्रालाइन के अलावा इस सेक्टर से जुड़ी 5-6 दूसरी कंपनियों को भी चोरी के दस्तावेज बेचता था, जिसमें शांतनु सैकिया और प्रयास जैन की भी कंपनियां हैं। लोकेश की जानकारी पुलिस को शांतनु और प्रयास जैन से मिली। उसके गिरोह में अलग-अलग मंत्रालय के कई कर्मचारी भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक लोकेश के पास जो दस्तावेज मिले हैं, वो नीतिगत फैसलों से जुड़े हैं। पुलिस ने आरोपी लोकेश को द्वारका कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं आरोपी शांतनु सैकिया, प्रयास जैन, लालता प्रसाद और राकेश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 6 मार्च के लिए जेल भेज दिया।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
कोयला और बिजली मंत्रालय में दस्तावेज चुराने वाले नए मॉड्यूल का खुलासा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com