दिल्ली के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपनी ही बेटी का गला दबाकर हत्या (Murder) कर दीं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने कथित रूप से बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मामला हैदरपुर इलाके के गली नंबर 8 का है. जहां कारपेंटर का काम करने वाला संचित और उसकी पत्नी पिछले कुछ समय से किराए पर रह रहे हैं.
शालीमार बाग थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल को शालीमार बाग में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि 26 वर्षीय अंजलि देवी ने अपनी बच्ची गला घोंटकर हत्या कर दी है.
पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर माता-पिता दोनों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं