विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

सुप्रीम कोर्ट में की गई पांच जजों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने मुहर लगाई

सुप्रीम कोर्ट में की गई पांच जजों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने मुहर लगाई
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति हो गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति के फैसले पर मुहर लगा दी है. मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर सुप्रीम कोर्ट के नए जज होंगे. पांचों जज 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में शपथ ले सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट में 31 जजों के पद हैं और अभी 23 जज काम कर रहे हैं. अब इनकी संख्या 28 हो जाएगी. ऐसा कम ही होता है कि हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस न होने के बावजूद किसी जज को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया जाए. लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर सुप्रीम कोर्ट के नए जज बनाए गए हैं. वैसे 1998 में दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस आरसी लाहोटी को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया गया था. जस्टिस नजीर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इकलौते मुस्लिम जज होंगे. इससे पहले जस्टिस एमवाई इकबाल और जस्टिस खलीफुल्ला सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो चुके हैं.

गौरतलब है कि सीजेआई जेएस खेहर की अगुवाई में जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस मदन बी लोकूर के कोलेजियम ने केंद्र को यह पांच नाम नियुक्ति के लिए भेजे थे. इससे पहले पूर्व सीजेआई टीएस ठाकुर के कार्यकाल में जजों के नामों की सिफारिश केंद्र को नहीं भेजी जा सकी थी क्योंकि कोलेजियम के सदस्य जस्टिस चेलामेश्वर ने पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए मीटिंग में भाग लेने से इनकार कर दिया था. लेकिन जस्टिस खेहर के सीजेआई बनने के बाद वे मीटिंग में शामिल हुए. सुप्रीम कोर्ट में मई 2016 के बाद यह नियुक्तियां हो रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुुप्रीम कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय में पांच जजों की नियुक्ति, जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर, जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस नवीन सिन्हा, जस्टिस संजय किशन कौल, Supreme Court, 5 Judges Appointed, Justice Deepak Gupta, Justice Mohan M Shantanagoder, Justice S Abdul Nazeer, Justice Naveen Sinha, Justice Sanjay Kishan Kaul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com