सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने चेताया है कि जम्मू कश्मीर से अफस्पा को आंशिक रूप से हटाने से आतंकवादियों के ‘शरणस्थल’ तैयार हो जाएंगे। सिंह ने कहा कि विवादित कानून को कमजोर करना राष्ट्रीय हित के लिए ‘नुकसानदेह’ होगा।
‘सैनिक समाचार’ के आगामी अंक को दिये साक्षात्कार में सेना प्रमुख ने कहा कि केवल एक शांतिपूर्ण मौसम का मतलब सब कुछ सामान्य होना नहीं होता है..अफस्पा को किसी तरह से कमजोर करना राष्ट्रीय हित के लिए नुकसानदेह होगा।
उन्होंने कहा कि सेना कश्मीर के कुछ हिस्सों में सैन्य कार्रवाई नहीं करती है लेकिन अगर अफस्पा हटाया जाता है तो सेना को स्थिति बिगड़ने पर कार्रवाई करने की कानूनी सुरक्षा नहीं होगी।
सेना प्रमुख से पूछा गया था कि सेना राज्य से अफस्पा को आंशिक रूप से हटाने का विरोध क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि अफस्पा के आंशिक रूप से हटने से आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाने और शरणस्थल पैदा हो जाएंगे। जनरल सिंह ने कहा कि राज्य में हिंसा का स्तर कम हुआ है लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचा अब भी मौजूद है।
This Article is From Dec 30, 2011
अफस्पा को आंशिक रूप से हटाना राष्ट्रीय हित के लिए नुकसानदेह : सेना प्रमुख
नई दिल्ली: