विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

एक और रथ यात्रा निकालेंगे आडवाणी

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यूपीए सरकार के वैधता खो देने और उसका जनादेश समाप्त हो जाने का दावा करते हुए ऐलान किया है कि वह इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ नवंबर से पहले देश भर में रथ यात्रा निकालेंगे। वोट के बदले नोट मामले में जेल भेजे गए अपनी पार्टी के दो पूर्व सांसदों का बचाव करते हुए उनके साथ खुद भी जेल जाने की बात कहने वाले 83 वर्षीय आडवाणी ने कहा, यह सरकार बदतरीन घोटाले के लिए जिम्मेदार है। वोट के बदले नोट का मामला यहीं खत्म नहीं होगा। मेरा देश भर में एक यात्रा निकालने का विचार है, जिसके लिए मैं पार्टी अध्यक्ष से मंजूरी ले चुका हूं। उन्होंने कहा, इस यात्रा का नाम और स्वरूप क्या होगा और यह कहां से शुरू होगी, इसे लेकर कुछ कल्पनाएं हैं, जिन्हें जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। फौरी तौर पर यह भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी, लेकिन इसका मुद्दा सुशासन और साफ राजनीति पर भी आधारित रहेगा। हम इसमें भ्रष्टाचार, कालाधन और नैतिक आचरण का विषय भी उठाएंगे। इस सवाल पर कि क्या यह रथयात्रा होगी, आडवाणी ने स्वीकार किया, यह रथयात्रा जैसी ही होगी। नवंबर तक संसद सत्र नहीं होगा, इसलिए यह उससे पहले ही होगी। गौरतलब है कि आडवाणी इससे पहले राम जन्मभूमि रथ यात्रा, जनादेश यात्रा, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा, भारत उदय यात्रा और भारत सुरक्षा यात्रा निकाल चुके हैं। क्या यह यात्रा रेड्डी बंधुओं के प्रभाव क्षेत्र बेल्लारी और नरेंद्र मोदी शासित गुजरात के अहमदाबाद से भी निकलेगी और क्या वह नोट के बदले वोट मामले को लेकर प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगेंगे, इस पर एनडीए के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, इस पर फैसला अभी नहीं किया गया है। इस तरह की बातों को मैं सुझाव के रूप में लेता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, रथ यात्रा, यूपीए सरकार