विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2019

जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ के बीच भक्‍तों ने बनाया एम्‍बुलेंस के लिए रास्‍ता, वायरल हुआ वीडियो

भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा (Rath Yatra) के दौरान लोगों ने एम्‍बुलेंस के लिए जिस तरह रास्‍ता बनाया वह इंसान और इंसानियत पर भरोसा कायम करता है.

जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ के बीच भक्‍तों ने बनाया एम्‍बुलेंस के लिए रास्‍ता, वायरल हुआ वीडियो
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान लोगों ने इस तरह एम्‍बुलेंस के लिए रास्‍ता बनाया
नई दिल्‍ली:

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra) में हर साल लाखों लोगों का जमावड़ा जुटता है. मान्‍यता है कि भगवान जगन्नाथ (Jagannath) का रथ खींचने से पुण्‍य मिलता है. यही वजह है कि भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु देश-विदेश से लाखों की तादाद में यहां पहुंचते हैं. ऐसे में स्‍वाभाविक है कि इस भीड़ में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना मुमकिन नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भीड़ ने जिस तरह एक एम्‍बुलेंस को जाने का रास्‍ता दिया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. 

यह भी पढ़ें: डिलीवरी बॉय ने यूं बचाई मरते हुए इंसान की जान, जमकर हुई तारीफ

खबर के मुताबिक 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान करीब 1200 स्‍वयंसेवकों और लाखों भक्‍तों ने एम्‍बुलेंस के जाने के लिए रास्‍ता बनाया. घटना का वीडियो खुद पुरी के एसपी ने ट्वीट किया है, जो जल्‍द ही वायरल हो गया:

ट्विटर यूजर्स ने इस वाकए की जमकर तारीफ की है:

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस नहीं मिली तो कपड़े का स्ट्रेचर बनाकर महिला को ले गए अस्पताल  

कुछ दिन पहले ही इसी तरह का एक वाकया हॉन्‍गकॉन्‍ग में हुआ था जब प्रदर्शनकारियों ने एम्‍बुलेंस को जाने का रास्‍ता दिया था. जाहिर है कि इस तरह की खबरें इंसानियत पर भरोसा कायम करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ambulance, Rath Yatra, Jagannath Puri Rath Yatra, जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com