भोपाल:
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पिछले वर्ष जून में प्रदेश के पहाड़ी पर्यटन स्थल पचमढ़ी यात्रा के लिए राज्य शासन को 4,20,800 रूपये का देयक प्रस्तुत किया है। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद को सूचना के अधिकार कानून के तहत यह जानकारी राज्य सरकार ने उनकी गत 16 अगस्त को हुई हत्या से पहले उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में दी थी। शहला की कोहेफिजा इलाके में उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और राज्य सरकार की सिफारिश पर इसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। राज्य शासन द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता शहला को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में यह भी बताया गया है कि उसी तिथि में आडवाणी के पचमढ़ी रवाना होने से पहले पर्यटन विकास निगम की होटल पलाश रेसीडेंसी भोपाल में हाई टी पर 17,789 रूपये खर्च किए गए थे। आडवाणी उस दौरान निजी यात्रा पर भोपाल और पचमढ़ी आए हुए थे और राज्य शासन ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया था। दस्तावेजों में बताया गया है कि आडवाणी की यात्रा से एक दिन पहले यहां आए उनके निजी सचिव दीपक चोपड़ा को एक होटल में ठहराने पर 13,054 रुपये खर्च आया था। आडवाणी की होशंगाबाद जिले के पहाड़ी पर्यटन स्थल पचमढ़ी यात्रा के लिए परिवहन व्यवस्था पर 54,871 रूपये का व्यय हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आडवाणी, यात्रा, मप्र, सरकार, खर्चा