
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आदर्श घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट के कई अहम तथ्य एनडीटीवी इंडिया के हाथ लगे हैं। इससे घोटाले के आरोपी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
शाह से यह रकम चव्हाण ने आदर्श में अपने रिश्तेदारों के लिए फ्लैट खरीदने के नाम पर ली थी। 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट में जैसे ही इस मामले को लेकर पीआईएल दायर हुई। चव्हाण ने यह रकम दो किश्तों में वापस कर दी। पहली किश्त 55 लाख रुपये की थी और दूसरी किश्त 14 लाख रुपये की।
आदर्श बिल्डिंग में अशोक चव्हाण की सास भगवती शर्मा और उनके चाचा ससुर मदनलाल शर्मा के नाम से फ्लैट बुक किए गए थे। सीबीआई चार्जशीट के मुताबिक चव्हाण ने अपने पद का दो बार दुरुपयोग किया। पहली बार राजस्व मंत्री के तौर पर और दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं