विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2018

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम NT Rama Rao के बेटे और एक्टर नंदमुरि हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत, उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के बेटे नंदमुरि हरिकृष्णा की आज तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम NT Rama Rao के बेटे और एक्टर नंदमुरि हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत, उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
नंदमुरि हरिकृष्णा (फाइल फोटो)
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के बेटे नंदमुरि हरिकृष्णा की आज तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत हो गई. 62 साल के एन हरिकृष्णा पूर्व सांसद और एक्टर रह चुके थे. वह आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के साले भी थे.  वह तेलगू देशम पार्टी के सदस्य थे. बताया जा रहा है कि हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर नालागोंडा में बुधवार को तड़के एक हादसा हुआ, जिसमें एन हरिकृष्णा की मौत हो गई. हादसे की तस्वीर देखने से यह लगता है कि यह दुर्घटना काफी भीषण थी. 
Nandamuri Harikrishna परिवार के लिए मनहूस रहा नालगोंडा, बड़े बेटे की भी यहीं हुई थी मौत, बाल-बाल बचे थे Junior NTR

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कावली जा रहे थे. रास्ते में नालगोंडा राजमार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलट कर सड़क के दूसरी ओर चली गयी.    नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के उप-चिकित्सा अधिकारी आमिर खान ने बताया कि हरिकृष्ण के सिर में गभीर चोट आयी है. हमें संदेह है कि कुछ आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ होगा. मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है.    

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वहां वास्तव में क्या हुआ इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं है. हरिकृष्ण पेशे से अभिनेता थे और उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है. उनके पुत्र कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं. अभिनेता और राजनेता एनटी रामा राव तीन बार अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. 

हरिकृष्ण भी चन्द्रबाबू नायडू की कैबिनेट में 1990 के दशक में मंत्री रहे हैं. 2014 में हरिकृष्ण के पुत्र जानकीराम की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हरिकृष्ण की दुखद मृत्यु से वह शोकाकुल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोकप्रिय अभिनेता के रूप में उन्होंने तेलुगू दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. सांसद के रूप में वह बहुत मुखर रहे और बातें साफगोई से रखते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ हैं.’    

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने भी हरिकृष्ण की असामयिक मृत्यु पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने राजनीति और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम NT Rama Rao के बेटे और एक्टर नंदमुरि हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत, उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com