अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), एन टी रामा राव (NT Rama Rao) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर आरआरआर (RRR Motion Poster) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. इस पोस्टर के जरिए फिल्म निर्माता ने आग और पानी की शक्ति को दर्शाने की कोशिश की है. RRR के पोस्टर को खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस पोस्टर की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस में RRR को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिली.
Happy #GudiPadwa everyone..
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 25, 2020
When the powers of opposing forces like fire and water come together, intense energy is what you'll have!
Here's the #RRRMotionPoster - #RiseRoarRevolt https://t.co/HsR2mtcPWD@ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @aliaa08 @RRRMovie @DVVMovies
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने RRR का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को गुड़ी पडवा की ढेर सारी बधाइयां. जब विपक्षी ताकतें जैसे पानी और आग एक साथ आते हैं तो तीव्र ऊर्जा बनती है जो आपके पास होगी. यहां है RRR का मोशन पोस्टर." बता दें कि RRR फुल फॉर्म है, 'Rise Roar Revolt.' बता दें कि इस फिल्म को बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है.
एस एस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में तैयार हुई आर आर आर (RRR) तेलुगू भाषा आधारित एक्शन पीरियड फिल्म है. फिल्म में एन टी रामा राव, राम चरण, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. फिल्म काल्पनिक कहानी पर आधारित है जो कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट पहली बार तेलुगू फिल्मों में काम करती नजर आएंगी. वहीं, अजय देवगन की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं