विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 100 से भी कम, अप्रैल 2020 के बाद यह एक दिन में सबसे कम केस

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोनाायरस (Coronavirus) के 89 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 100 से भी कम, अप्रैल 2020 के बाद यह एक दिन में सबसे कम केस
पिछले 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले
24 घंटों में 11 कोविड मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना के 1996 एक्टिव केस
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) का ग्राफ लगातार गिर रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामले 100 से भी कम सामने आए हैं. यह 2021 में कोरोना के सबसे कम केस का रिकॉर्ड है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 89 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. यह दर सिर्फ 0.16 फीसदी है. एक्टिव मामले 2,000 से कम हैं. 10 मार्च के बाद पहली बार एक्टिव केस की संख्या 2,000 से नीचे आई है.

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मरीजों की दर 0.13 फीसदी और डेथ रेट 1.74 फीसदी है. राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 14,32,381 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 173 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 14,05,460 मरीज ठीक हो चुके हैं.

लॉकडाउन खोलने में लापरवाही न बरती जाए, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने दी हिदायत

दिल्ली में अब तक 24,925 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1996 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 57,128 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 2,08,31,799 टेस्ट हो चुके हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया के तीन हफ्ते हो गए हैं. कोरोना के मामलों में गिरावट का रुख लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 14 से 20 जून के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण सिर्फ 0.01 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा, जबकि कोविड मामलों के दोगुना होने की दर 7,000 दिन तक पहुंच गई है, यानी 7,000 दिनों में कोरोना के कुल मामले दोगुने हो रहे हैं.

VIDEO: वैक्सीनेट इंडिया : कौन-कौन लगवा सकता है कोरोना का टीका? जानिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: