गौरी लंकेश हत्याकांड के एक आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को यहां की एक अदालत ने 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उसे हाल ही में झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने देवडीकर को अदालत के समक्ष पेश किया. एसआईटी के अनुरोध के आधार पर अदालत ने उसे 27 जनवरी तक 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया.
हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी ने गुरुवार शाम को धनबाद के पास कटरास से देवडीकर को गिरफ्तार किया था. देवडीकर, लंकेश हत्या मामले में गिरफ्तार होने वाला 18 वां आरोपी है. गौरतलब है कि 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में लंकेश की उनके घर के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को लेकर देशभर में आक्रोश फैला था और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं