विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

अकेले एबीवीपी नहीं, राजनीतिक संबंध रखने वाले सभी संगठनों पर रोक : वीसी जम्मू यूनिवर्सिटी

अकेले एबीवीपी नहीं, राजनीतिक संबंध रखने वाले सभी संगठनों पर रोक : वीसी जम्मू यूनिवर्सिटी
जम्मू: राजनीतिक संबंध रखने वाले सभी विद्यार्थी संगठनों को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर रखने का नियम लागू करने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति आर.डी. शर्मा ने इन आरोपों से इनकार किया कि एबीवीपी को परिसर में घुसने से रोका गया है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अकेला ऐसा संगठन नहीं है, जिस पर यह रोक लगाई गई है।

शर्मा ने बताया, 'एबीवीपी अकेला ऐसा संगठन नहीं है, बल्कि राजनीतिक संबंध रखने वाले सभी विद्यार्थी संगठनों पर रोक लगाई गई है। हमने जम्मू विश्वविद्यालय के नियमों को लागू किया है। ये नियम मेरे द्वारा नहीं बनाए गए, बल्कि मेरे आने से पहले से लागू हैं।' उन्होंने कहा, 'यह नियम उन सभी विद्यार्थी संगठनों के लिए हैं जिनके राजनीतिक संबंध हैं और जिन्हें परिसर में अपने संस्थागत कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है। यह नियम है।'

बीजेपी और एबीवीपी के इन आरोपों को खारिज करते हुए कि विद्यार्थी संगठन की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है, उन्होंने कहा, 'यह बताना पूरी तरह से गलत है कि उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।' एबीवीपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'ये महज झूठी कहानियां हैं। किसी अन्य संगठन (अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े) ने विरोध नहीं किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सहयोग किया है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनीति, विद्यार्थी संगठन, विश्वविद्यालय परिसर, जम्मू विश्वविद्यालय, कुलपति आर.डी. शर्मा, एबीवीपी, ABVP, Political Links, Jammu University, Jammu University Vice Chancellor RD Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com