विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

सपा के सरकार में आने के बाद से यूपी में जंगलराज और माफिया राज : आम आदमी पार्टी

सपा के सरकार में आने के बाद से यूपी में जंगलराज और माफिया राज : आम आदमी पार्टी
संजय सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से 'जंगल राज और माफिया राज' फल-फूल रहा है। 'आप' ने मथुरा में हुई एक झड़प में 24 लोगों की मौत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस्तीफे की मांग भी की।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए 'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि झड़प के पीछे एक स्थानीय गुंडे का हाथ है, जिसे 'मुलायम सिंह यादव प्राइवेट लिमिटेड' के एक वरिष्ठ मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। संजय सिंह की अगुवाई में 'आप' नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मथुरा जाएगा।

उन्होंने कहा, 'जब से समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है, उत्तर प्रदेश में गुंडा और माफिया राज नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक भी मिनट गंवाए बगैर इस्तीफा दे देना चाहिए।' संजय ने कहा कि सपा की सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश में दंगे के 600 से ज्यादा मामले हो चुके हैं। उन्होंने कहा, 'आप' ने भी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों को हटाने की मांग की थी और उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी ऐसा नहीं किया गया।

मथुरा में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले एक संगठन और पुलिस के बीच भारी टकराव में एक एसपी और एक एसएचओ सहित कुल 24 लोगों की मौत हो गई। इलाके में तनाव है और पुलिस ने इस जमीन पर बने अवैध आश्रम से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। इस सिलसिले में 320 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही के सदस्य बताए जा रहे लोगों से जब कल इस सरकारी जमीन को खाली कराने का प्रयास किया तो हिंसा भड़क उठी। पुलिस जवाहर बाग इलाके से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर जमीन खाली कराने गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, मथुरा, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, संजय सिंह, Aaam Aadmi Party, Mathura, Mathura Clashes, Uttar Pradesh, Samajwadi Party, Sanjay Singh, Jungle Raj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com